जयपुर.आमेर थाना इलाके में एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने युवक पर लाठी सरियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद दिल्ली हाइवे पर तैनात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी ने युवक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. जहां पर गंभीर अवस्था में युवक का इलाज जारी है. घायल युवक का नाम आमेर निवासी महेश सैनी बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आमेर थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर नई माता मंदिर के युवक महेश सैनी अकेला खड़ा था. ऐसे में अचानक ब्लैक कलर की ऑडी कार आई, जिसमें से तीन चार युवक उतरे और अचानक महेश सैनी पर ताबड़तोड़ लाठी सरियों से हमला कर दिया. युवक ने अपने बचाव के लिए चीख-पुकार भी मचाई. लेकिन जब तक लोग बचाने पहुंचते उससे पहले ही बदमाश युवक को बुरी तरह से घायल करके भाग निकले. भागते-भागते बदमाशों के कई लाठी सरिए भी मौके पर रह गए.