राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरेराह बदमाशों ने युवक पर लाठी-सरियों से किया हमला, हालत गंभीर - पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी

जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया. कुछ बदमाश युवक दिल्ली हाइवे पर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.

attack on a young man, jaipur deadly attack, जयपुर में युवक पर हमला

By

Published : Aug 10, 2019, 10:04 PM IST

जयपुर.आमेर थाना इलाके में एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने युवक पर लाठी सरियों से हमला कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद दिल्ली हाइवे पर तैनात पुलिस की इंटरसेप्टर गाड़ी ने युवक को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. जहां पर गंभीर अवस्था में युवक का इलाज जारी है. घायल युवक का नाम आमेर निवासी महेश सैनी बताया जा रहा है.

जयपुर में युवक पर लाठी सरियों से हमला

जानकारी के मुताबिक आमेर थाना इलाके में दिल्ली हाईवे पर नई माता मंदिर के युवक महेश सैनी अकेला खड़ा था. ऐसे में अचानक ब्लैक कलर की ऑडी कार आई, जिसमें से तीन चार युवक उतरे और अचानक महेश सैनी पर ताबड़तोड़ लाठी सरियों से हमला कर दिया. युवक ने अपने बचाव के लिए चीख-पुकार भी मचाई. लेकिन जब तक लोग बचाने पहुंचते उससे पहले ही बदमाश युवक को बुरी तरह से घायल करके भाग निकले. भागते-भागते बदमाशों के कई लाठी सरिए भी मौके पर रह गए.

यह भी पढ़ेंः टोल नाके पर ठांय-ठांय...कर्मचारियों ने मांगे पैसे तो बरसा दी गोलियां

घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और आक्रोश जताया. वहीं आमेर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठी सरिए बरामद कर कई साक्ष्य जुटाए. घटना के बाद से ही पुलिस आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटा रही है और दिल्ली हाईवे पर लगे कैमरों के फुटेज खंगाल कर मामले में सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details