राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय बजट पेश होने के बाद भाजपा ले रही सुझाव, ताकि हो सके बजट सत्र में और समावेश - union budget is presented

लोकसभा में मोदी सरकार ने अपने बजट पेश कर दी. लेकिन अब भाजपा देश भर में इस बजट को लेकर प्रतिक्रिया और सुझाव ले रही है. इसी के तहत आगामी 10 मार्च से 20 मार्च तक प्रदेश में छोटी-बड़ी करीब 200 सभाएं और गोष्ठियां करके यह सुझाव और प्रतिक्रिया लेने का काम किया जाएगा.

jaipur news  BJP is taking suggestions  union budget is presented  jaipur BJP is taking suggestions
केंद्रीय बजट पेश होने के बाद भाजपा ले रही सुझाव

By

Published : Feb 26, 2020, 6:12 PM IST

जयपुर.यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने दी. इस दौरान अग्रवाल ने भी कहा कि जीएसटी का प्रदेश सरकार को मिलने वाला केंद्र सरकार की ओर से फंड केवल 2 महीने का शेष है, जिसे इंसुलेटेड फंड के जरिए जल्दी ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

केंद्रीय बजट पेश होने के बाद भाजपा ले रही सुझाव

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार में सभी वर्गों के क्षेत्रों को समावेश करते हुए एक शानदार बजट पेश किया. अब आम लोगों से इसके लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं, ताकि बजट सत्र के दौरान ही कुछ अहम सुझाव मिले तो उसका बजट में समावेश किया जा सके.

यह भी पढ़ेंःमोदी और ट्रंप पर बरसे गहलोत, कहा- दिल्ली में आगजनी के बीच ट्रंप का दौरा दुर्भाग्यपूर्ण

इस दौरान अग्रवाल ने प्रदेश सरकार द्वारा लगाए जा रहे केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय करो के हिस्से की राशि नहीं देने के आरोपों को भी नकारा. अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार हर राज्य को नियम के अनुरूप पैसा दे रहा है. लेकिन उसके लिए जरूरी है कि जिन योजनाओं के तहत केंद्रीय सरकार के फंड से हिस्सा राशि मिलना है. उसके लिए संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य प्रक्रिया पूरी हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details