जयपुर.यह जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने दी. इस दौरान अग्रवाल ने भी कहा कि जीएसटी का प्रदेश सरकार को मिलने वाला केंद्र सरकार की ओर से फंड केवल 2 महीने का शेष है, जिसे इंसुलेटेड फंड के जरिए जल्दी ट्रांसफर कर दिया जाएगा.
प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि मोदी सरकार में सभी वर्गों के क्षेत्रों को समावेश करते हुए एक शानदार बजट पेश किया. अब आम लोगों से इसके लिए सुझाव भी दिए जा रहे हैं, ताकि बजट सत्र के दौरान ही कुछ अहम सुझाव मिले तो उसका बजट में समावेश किया जा सके.