बस्सी (जयपुर).राजधानी के बस्सी उपखंड क्षेत्र में जयपुर-आगरा हाइवे पर स्थित मानगढ़-खोखावाला गांव में बस स्टैंड के समीप हाइवे पर अवैध रूप से कट बना हुआ है. इस कट पर आए दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है. इन हादसों में अभी तक कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं और कईयों ने अपनी जान भी गवां दी है.
ग्रामीण वैध कट बनवाने को लेकर कई बार बस्सी विधायक, बस्सी उपखण्ड अधिकारी और जयपुर जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत दे चुके हैं कि मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर कट बनाया जाए. लेकिन NHAI के अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रहा है. NHAI के परियोजना निदेशक ने जून 2017 में मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर जल्द रोड क्रॉसिंग कट बनवाने को आश्वासन दिया था, जो आज तक कुछ भी नहीं हुआ. अधिकारी चैन की नींद सोए हुए हैं.
यह भी पढ़ेंःस्पेशल: शहीद की बिटिया का जज्बा, Army ऑफिसर बनकर करना चाहती है देश सेवा
जानकारी के मुताबिक बैनाड़ा मोड़ से दयारामपुरा के बीच कोई रोड क्रॉसिंग कट नहीं है, जिसकी दूरी करीब 4.5 किलोमीटर हैं. साल 2004 से दिसम्बर 2017 तक मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड के आसपास दुर्घटनाओं की तरफ नजर डालें तो स्थिति बेहद खराब है. विगत 10 से 12 साल में पुलिस रिकार्ड में दर्ज 52 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 34 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं और 21 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है. साल 2017 से लेकर जनवरी 2020 तक आंकड़ा और बढ़ चुका है.
कई ऐसी घटनाएं, जिनका कोई पुलिस रिकार्ड नहीं...
वहीं कई बार ऐसे सड़क हादसे हुए, जिनका कोई पुलिस रिकार्ड ही नहीं है. हाइवे के दोनों तरफ ग्रामीण बसे हुए हैं और दोनों तरफ ग्रामीणों की कृषि की जमीन है. ऐसे में अगर मानगढ़-खोखावाला बस स्टैण्ड पर रोड क्रॉसिंग कट बनता है तो दर्जन भर गांवों को आवागमन में फायदा होगा. मानगढ़-खोखावाला, खेड़ी, घाटा, पालावाला, ईस्वरवाला, लसाड़िया, हिम्मतपुरा, जितावाला, दुदावाला, फालियावास सहित अनेक गांवों के ग्रामीणों को फायदा होगा. हाल ही में दौसा सांसद जसकोर मीणा ने मानगढ़ खोखावाला बस स्टैण्ड पर वैध रोड़ क्रॉसिंग कट बनवाने के लिए केन्द्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.