राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 27 आर्टिस्टों ने पर्यावरण थीम पर प्रस्तुत की अपनी कलाकृति - द पिंकसिटी ग्रीन आर्ट शो

जयपुर में शनिवार को बच्चों ने अपनी कलाकृतियों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने और पानी के बचाव का संदेश दिया. 'द पिंकसिटी ग्रीन आर्ट शो' में 27 आर्टिस्ट की 68 कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया.

27 आर्टिस्टों ने पर्यावरण थीम पर प्रस्तुत की अपनी कलाकृति

By

Published : Jun 22, 2019, 11:25 PM IST

जयपुर. वातावरण और प्रकृति की सुंदरता को नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी कलाकृतियों को बड़ी बारीकी से उकेरा. यह मौका था जेकेके में आयोजित हुए गोरांगिनी आर्ट्स की ओर से 'द पिंकसिटी ग्रीन आर्ट शो' का. प्रदर्शनी में पांच साल के बच्चों से लेकर यंग आर्टिस्ट ने पर्यावरण को सुरक्षित और पानी के बचाव का संदेश दिया.

27 आर्टिस्टों ने पर्यावरण थीम पर प्रस्तुत की अपनी कलाकृति

वहीं 27 आर्टिस्ट की 68 कलाकृतियों का संग्रहकर उन्हें दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया गया. गोरांगिनी की फाउंडर रागिनी ईश्वर ने बताया कि वर्ल्ड एन्विरोमेंट-डे पर ऑनलाइन कांटेस्ट किया था, जिसमें 95 एंट्रीज आई. जिसमें से 27 पेंटिंग्स को चुना गया.

उन्होंने बताया कि सभी की पेंटिंग्स में पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओं का सन्देश था. एग्जीबिशन में प्रतिमा पटनायक ने भी अपनी 32 पेंटिंग्स में पर्यावरण और प्रकृति के विभिन्न रंगों को पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details