जयपुर.मालवीय नगर में स्थित जयपुरिया अस्पताल को कोविड सेंटर बनाए जाने के मामले पर अब तक सरकार को भाजपा नेताओं का विरोध सहना पड़ रहा था. अब कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा भी इसके विरोध में खड़ी हो गई हैं. मालवीय नगर के जयपुरिया अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाने को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने खुलकर विरोध किया.
कालीचरण के बाद अर्चना शर्मा ने सीएम को लिखी चिट्ठी वहीं अब विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहीं अर्चना शर्मा भी इसके विरोध में खड़ी हो गई हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र भी लिखा है. अर्चना शर्मा ने कहा कि जयपुरिया अस्पताल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने से यहां की चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. क्योंकि लोगों में डर और आशंका व्याप्त हो गई है. पहले भर्ती मरीज भी अस्पताल को छोड़कर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःजयपुरिया अस्पताल को कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड करना अधिकारियों का सोचा समझा षड्यंत्रः कालीचरण सराफ
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि इस अस्पताल को कोविड-19 सेंटर बनाने से 5 लाख लोग प्रभावित हो रहे हैं और उनसे बड़ी संख्या में मालवीय नगर के निवासी यह अपील कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री से इस मामले पर बात करें. शर्मा ने कहा कि सरकार ने आरयूएचएस को भी कोविड-19 सेंटर बना रखा है और जयपुरिया अस्पताल और आरयूएचएस की दूरी भी ज्यादा नहीं है.
ऐसे में जयपुरिया अस्पताल के कोविड-19 संक्रमित मरीजों को आरयूएचएस में शिफ्ट किया जा सकता है. अगर ऐसा करके जयपुरिया अस्पताल को फिर से सामान्य चिकित्सीय सुविधाओं और इमरजेंसी के तौर पर ही इस्तेमाल किया जाए तो लोगों को फायदा होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह उम्मीद जताई कि वह लोगों की भावना का ध्यान रखते हुए उचित निर्णय लेंगे.