जयपुर. राजधानी जयपुर में एक महिला और युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मामला जयपुर के करणी विहार थाना इलाके का है, जहां दो अलग-अलग जगह पर एक महिला और युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही करणी विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.
पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के मुताबिक करणी विहार थाना इलाके के गिरधारीपुरा निवासी राजू सेन ने फंदा लगाकर सुसाइड किया है. परिजनों को वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. हालांकि मृतक के एक कमरे में किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
पढ़ें-हैवानियत! दहेज लोभियों ने विवाहिता को अंगारों से जलाया, बालों से पकड़कर घसीटा
वहीं दूसरा मामला पांच्यावाला रोड शेखावत कॉलोनी का है, जहां महिला हेमलता पारीक फंदे से झूलती हुई मिली है. पुलिस ने शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया है. मृतक महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. फिलहाल पुलिस दोनों ही मामलों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
शातिर नकबजन से चोरी का माल और स्कूटी बरामद
शातिर नकबजन से चोरी का माल और स्कूटी बरामद राजधानी जयपुर की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने शातिर नकबजन एवं कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर साजिद उर्फ बिल्ला के कब्जे से वारदात में उपयोग ली गई स्कूटी और चोरी का माल बरामद किया है. पुलिस ने एक दिन पहले ही नकबजन साजिद उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार और एडीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए आरोपी के कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.