जयपुर.राजस्थान एसओजी ने तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन सिस्टम को हैक कर (trying to hack the online system) नकल करवाने का प्रयास करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने रविवार को 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 8 लैपटॉप, 10 मोबाइल और तीन वाहन बरामद किए गए हैं.
लैपटॉप और मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सिस्टम हैक करके नकल करवाने का प्रयास किया जा रहा था. आरोपी दोसा, अजमेर, अलवर और जयपुर के रहने वाले हैं. परीक्षा केंद्र पर स्टाफ की मिलीभगत से नकल का पूरा खेल चल रहा था. एग्जाम सेंटर पर लगे कंप्यूटर सर्वर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से नकल करवाने की पूरी तैयारी कर ली गई थी. लेकिन स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (Action of Rajasthan SOG) ने भंडाफोड़ कर दिया. एटीएस एवं एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. एडीजी एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ के मुताबिक 27 अगस्त को आरएसईबी की ओर से आयोजित की गई तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन सिस्टम को हैक करके नकल करवाने का प्रयास करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार करके ऑनलाइन परीक्षा को हैक करने के लिए उपयोग में लिए गए 8 लैपटॉप, 10 मोबाइल और तीन वाहनों को जब्त किया है.
पढ़ेंः पटवारी परीक्षाः नकल गिरोह के 11 लोग गिरफ्तार....12-12 लाख रुपए में पास कराने की दी थी गारंटी
पुलिस ने इस मामले में जयपुर निवासी रावल मीणा उर्फ राहुल मीणा, अलवर निवासी अजीत सिंह, अजमेर निवासी जस्साराम, जयपुर निवासी भाग्यशाली चंद, जयपुर निवासी गिर्राज शर्मा और दौसा निवासी महेश मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने परीक्षा केंद्रों में मौजूद स्टाफ से मिलीभगत की थी. इस परीक्षा में प्रत्येक सेंटर में मौजूद सर्वर और सर्वर से जुड़े हुए कंप्यूटर सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया गया. लेकिन एक्सेस नहीं हो पाने के कारण सफलता प्राप्त नहीं हुई. आरोपियों की ओर से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से परीक्षा में भारी राशि लेकर नकल कराने का प्रयास किया गया है. प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान एंटी चीटिंग सेल एसओजी को सुपुर्द किया गया है.