जयपुर.चाइना में आयोजित हो रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय निशानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को इस प्रतियोगिता में भारत के खाते में तीन स्वर्ण पदक आए. वर्ल्ड कप शूटिंग फाइनल में प्रदेश के स्टार निशानेबाज दिव्यांश पंवार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को गोल्ड मेडल दिलाया. दिव्यांश ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में यह गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने फाइनल में 250.1 हासिल किए.
इसके अलावा भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और इलावेनील वेलरिवान ने भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता. बता दें कि मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जूनियर वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ यह स्वर्ण पदक जीता.