जयपुर.जेपी नड्डा के दौरे के दौरान सतीश पूनिया ने कार्यसमिति की बैठक को भी संबोधित किया. पूनिया ने कहा कि बीजेपी की जीत का सिलसिला शुरू हो चुका है. इस दौरान पूनिया ने पिछले दिनों हुए पंचायत राज चुनाव की जीत के आंकड़े भी नड्डा के सामने रखा. साथ ही कहा कि विपक्ष में रहते हुए पहली बार बीजेपी ने आम कार्यकर्ताओं की मेहनत से जिला परिषद चुनाव में जीत का इतिहास बनाया है.
पूनिया ने यह भी कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि पांच राज्यों में होने वाले चुनाव भी आपके और मोदी के अगुवाई में बीजेपी जीते. साथ ही राजस्थान में चार उपचुनाव जीतकर हम आपकी झोली में डालें, यह भी संकल्प हम लेते हैं.
'बीजेपी चलाएगी हल्ला बोल अभियान'
अपने संबोधन के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 6 से 14 मार्च तक बीजेपी उपखंड स्तर पर हल्ला बोल अभियान चलाएगी. इसमें प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के सामने रखा जाएगा. कोरोना गाइडलाइन के चलते ज्यादा भीड़ नहीं कर सकते, लेकिन तब तो हम राष्ट्रीय अध्यक्ष को जयपुर में आमंत्रित करेंगे और दो लाख आंदोलनकारियों को उनके सामने भी रखेंगे. जो प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ सरकार को हर मोर्चे पर घेरेंगे.
यह भी पढ़ें:JP नड्डा ने इशारों-इशारों में बीजेपी नेताओं को दी नसीहत, साथ मिलकर आगे बढ़ने का किया आह्वान
अपने संबोधन के दौरान मंच पर रहे पूनिया ने वसुंधरा राजे सहित पार्टी के तमाम पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के नाम भी गिनाए और यह भी कहा मैंने हर पीढ़ी के साथ काम करते हुए यहां तक पहुंचा हूं. पूनिया ने बातों ही बातों में यह भी जता दिया कि संगठनात्मक रूप से वे किन स्थितियों में काम करके, इस मुकाम तक पहुंचे हैं. जो एक बीजेपी कार्यकर्ता के लिए काफी महत्वपूर्ण है. बीजेपी में एक साधारण कार्यकर्ता ही इतने ऊंचे मुकाम तक पहुंच पाता है. अपने संबोधन के जेपी नड्डा ने भी कि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया के कामकाज और प्रदेश संगठन की तारीफ की.