राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, 4 बदमाशों ने हथियार की नोक पर लूटे 10 लाख के आभूषण - Robbers loot in Jewellery shop in broad daylight

जयपुर के खो नागोरियान थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को लूट (Robbers loot in Jewellery shop in broad daylight) लिया. बदमाश शॉप से करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण ले गए. बदमाशों ने ज्वेलर से आभूषण दिखाने को कहा और दुकानदार पर पिस्टल तान दी. बदमाश लूट के बाद सीसीटीवी की डीवीआर को भी अपने साथ ले गए.

Jewellery loot in Jaipur in daylight
जयपुर में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट

By

Published : Mar 3, 2022, 5:14 PM IST

जयपुर. राजधानी के खो नागोरियान थाना इलाके में गुरुवार दोपहर दिनदहाड़े कार सवार चार बदमाशों ने हथियार की नोक पर एक ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद पूरे शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को भी निकाल कर अपने साथ ले गए. ऐसे में बदमाशों का सुराग लगाने में पुलिस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश आगरा हाईवे की ओर भागे. ऐसे में बदमाशों के दूसरे जिले में फरार होने की संभावना भी जताई जा रही है.

पढ़ें:Theft Case in Jaipur: नामी ज्वेलर्स फर्म से लाखों रुपए का सोना चोरी, 2 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज

एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने बताया कि पालड़ी मीणा गांव में कार में सवार होकर आए चार बदमाशों ने हथियार की नोक पर एक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को अंजाम (Jewellery loot in Jaipur in daylight) दिया. बदमाश तकरीबन 10 लाख रुपए के जेवरात लूटकर फरार हो गए. बदमाशों की तलाश में पूरे शहर में नाकाबंदी करवाई गई है और बदमाशों के हुलिए के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जिस दिशा में भागे हैं, उस दिशा में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है.

पढ़ें:Theft In Jaipur Jewelery Shop: बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप को बनाया निशाना, जेवर खरीदने के बहाने चुराए 6 लाख के कंगन

ग्राहक बनकर आए और फिर तान दी पिस्टल:पीड़ित ज्वेलर राजकुमार सोनी ने पुलिस को बताया कि कार सवार चार युवक उसकी दुकान पर ग्राहक बनकर आए और ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा. जैसे ही पीड़ित ने उन्हें ज्वेलरी दिखाना शुरू किया, वैसे ही बदमाशों ने पीड़ित पर पिस्टल तान दी और तकरीबन 5--5 लाख रुपए कीमत का सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए. बदमाशों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर के तार तोड़ दिए और डीवीआर को साथ ले गए. पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर वारदात की सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details