जयपुर.आरएलपी संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने जहां इस मामले में ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. वहीं भाजपा नेता प्रदेश में पूर्व में हुई डेल्टा मेघवाल और नागौर के डांगावास में दलित उत्पीड़न जैसी घटनाओं को नेता भुला चुके हैं.
मारपीट के मामले पर बेनीवाल का Tweet यही कारण है कि जब नागौर में दलित युवकों के साथ हुई मारपीट के मामले में भाजपा नेता जयपुर में मीडिया के समक्ष प्रदेश सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे थे. तब उनसे इन दो पुराने मामलों को लेकर भी जानकारी मांगी गई थी. उस दौरान वे एक दूसरे की बगले झांकने लगे थे. भाजपा विधायक कालीचरण सराफ तो डेल्टा प्रकरण से जुड़े सवाल पर यह भी बोल उठे कि फिलहाल आप परिवहन विभाग में हुए घूसकांड के बारे में सवाल पूछिये.
यह भी पढ़ेंःनागौर के बाद बाड़मेर में युवक के साथ अमानवीय बर्ताव, मारपीट के बाद गुप्तांग में डाली रॉड
वहीं बाड़मेर में मुस्लिम युवक से हुई पिटाई के मामले में भी वे अनभिज्ञ दिखे. लेकिन उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विधानसभा में सरकार को घेरा जाएगा. डेल्टा प्रकरण में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि अपराध अपराध होता है. इसे जातियों से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. डेल्टा प्रकरण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह घटनाक्रम हमारी सरकार के कार्यकाल के दौरान ही हुआ और उसमें भी हमने पीड़िता को न्याय मिल सके, उसके लिए तमाम भरसक प्रयास किए.
चतुर्वेदी के अनुसार नागौर में दलित युवकों के साथ इस प्रकार की घटना प्रदेश को शर्मसार करने वाली है. निश्चित तौर पर इस प्रकार की घटनाओं के लिए जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए.