जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए के जेवरातलूटके मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने लूट के मामले में मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लूट के मास्टरमाइंड आरोपी सुनील सोनी, ईश्वर चौधरी और शेखर अग्रवाल से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 किलो 100 ग्राम चांदी, 150 ग्राम सोना और 6.25 लाख रुपये नकदी बरामद की है. इसके साथ ही लूट के पैसों से खरीदी गई 5 लाख रुपये कीमत की एक थार गाड़ी भी बरामद की गई है. मुख्य सरगना सुनील कुमार सोनी अपने साथियों के साथ एक और अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने पहले ही तीनों को दबोच लिया. लूट की चांदी खरीदने वाला आरोपी शेखर अग्रवाल पहले भी वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें.Firm Of Thugs ने नहीं गलने दी 58 लाख रुपए की दाल! जानिए कैसे?
वहीं लूट की चांदी खरीदने वाला आरोपी शेखर अग्रवाल पहले भी वैशाली नगर थाना इलाके में सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर के घर पर सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में बंद आरोपी शेखर अग्रवाल लूट गिरोह में शामिल था. सुरंग खोदकर चांदी चोरी के मामले में शेखर अग्रवाल 3 सितंबर को ही जेल से छूट कर बाहर आया था और बाहर आते ही आरोपी सुनील सोनी से लूटा गया सोने-चांदी के माल का सौदा कर लिया. आरोपी शेखर अग्रवाल को लूटे गए माल की पूरी जानकारी थी.
मास्टरमाइंड सुनील सोनी और शेखर अग्रवाल आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों से चांदी-सोना और नकदी समेत एक थार गाड़ी बरामद की है. कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर राजवीर सिंह, हरिराम, एएसआई हरिओम सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद, चंद्रपाल सिंह, और कांस्टेबल श्यामलाल की अहम भूमिका रही है.
पढ़ें.लिफ्ट देने का झांसा देकर बनाया बंधक, फिर मारपीट कर लूटा सामान