जयपुर. राजधानी के शास्त्रीनगर इलाके में अराजकता का माहौल पसरा हुआ है. इन सबके बीच जेके लोन अस्पताल में भर्ती मासूम की हालत में सुधार आया है. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची की बीपी, पल्स और ऑर्गन सभी नॉर्मल है. अब बच्ची की की ओरल डाइट भी शुरू कर दी गई है और 3-4 दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डॉक्टर्स ने बताया कि बच्ची की मानसिक स्थिति ठीक है और वह बात भी कर रही है.
रेप पीड़िता मासूम की हालत में सुधार, राज्य बाल संरक्षण आयोग ने दिया हरसंभव मदद का आश्वासन - स्वास्थ्य
जयपुर के जेके लोन अस्पताल में भर्ती दुष्कर्म पीड़िता मासूम की हालत में अब सुधार है. उसकी ओरल डाइट भी शुरू कर दी गई है और 3-4 दिन में उसे डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. लेकिन पीड़िता के पिता को उसके भविष्य की चिंता सता रही है. वहीं राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने पीड़ित को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.
रेप पीड़िता मासूम की हालत में सुधार
मासूम के पिता ने अपनी बच्ची के भविष्य को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि वो पहली कक्षा में पढ़ रही है. ऐसे में सरकार से उसके भविष्य की पढ़ाई और 18 साल की होने पर सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग है. वहीं बुधवार को पीड़िता से मिलने राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल जेके लोन अस्पताल पहुंची और बच्ची की कुशलक्षेम जानी. साथ ही मासूम को हर सम्भव मदद की बात कही.