राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग से छेड़छाड़ के अभियुक्त को कारावास और अर्थदंड - जयपुर की अदालत

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग से छेड़छाड़ के एक मामले में सुनवाई करते हुए अभियुक्त को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी को अर्थदण्ड भी लगाया है.

Jaipur pocso court news, जयपुर पॉक्सो मामला

By

Published : Sep 7, 2019, 9:23 PM IST

जयपुर.जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने 16 वर्षीय पीड़िता से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त दीपेन्द्र सिंह उर्फ लाखन सिंह को तीन साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 51 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ेंःबहरोड़ थाने पर हमला मामले में DGP भूपेंद्र यादव ने कहा- दो बदमाशों को दबोचा, विक्रम उर्फ पपला की तलाश जारी

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ओमप्रकाश माथुर ने अदालत को बताया कि पीडिता ने 4 सितंबर 2016 को कालाडेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि वह सुबह अकेली घर से अपने खेत पर जा रही थी. रास्ते में बाजरे के खेत में छिपकर बैठे अभियुक्त उसका मूंह दबाकर खेत में ले गया.

पढ़ेंः'एक व्यक्ति एक पद' पर सचिन पायलट का जवाब, कौन किस पद पर रहेगा इसका फैसला सोनिया गांधी करेंगी

अभियुक्त ने उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छानी करने लगे. वहीं पीडिता के चिल्लाने पर उसका भाई आ गया और उसे अभियुक्त के चुंगल से छुडाया. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 6 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details