राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल की सजा, 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया - accused of rape

जयपुर जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

Rape accused sentenced to 10 years
दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल

By

Published : Sep 21, 2021, 8:40 PM IST

जयपुर. जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने युवती से दुष्कर्म के मामले में आरोपी को दस साल के कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने आरोपी पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं अदालत ने प्रकरण से रतनलाल को दोषमुक्त कर दिया है. इसके अलावा एक बाल अपचारी का मामला किशोर न्याय बोर्ड में अभी लंबित है.

अदालत में अभियोजन पक्ष की ओर से बताया गया कि पीड़िता 26 अगस्त 2018 को बकरी चराने गई थी. तभी नाबालिग आरोपी ने उसकी फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर डाल दी. परिवार की ओर से फोटो देखने पर पीड़िता नाराज होकर बाहर चली गई.

पढ़ें:राजस्थान हाई कोर्ट ने वेटनरी ऑफिसर सहित पांच भर्तियों को लेकर फैसला रखा सुरक्षित

रास्ते में पीड़िता को नाबालिग मिला और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद सांभर स्टैंड पर मौजूद आरोपी उसे अपनी दुकान में ले गया और दुष्कर्म किया. वहीं पीड़िता के भाई की रिपोर्ट पर सांभर लेक थाना पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details