जयपुर.जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त यादराम गुर्जर को दस साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने 32 वर्षीय इस अभियुक्त पर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है.
अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक ओमप्रकाश माथुर ने अदालत को बताया कि अभियुक्त शाहपुरा थाना इलाका निवासी पीड़िता को 14 फरवरी 2014 की रात ट्रक में बैठाकर जयपुर की तरफ ले आया. रास्ते में अभियुक्त ने उसके साथ दुष्कर्म किया.