जयपुर. कोरोना संक्रमण को देखते हुए हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ही अपना काम कर रहा है. सभी लोग वर्चुअल रैली या सेशन को ही महत्वपूर्ण मान कर अपना काम कर रहे हैं ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसी क्रम में राजस्थान एसोसिएशन यूके एंड इंडियन फोरम की ओर से शनिवार शाम 5:30 बजे एक ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया जा रहा है. इस सेशन में देश और विदेश की महत्वपूर्ण हस्तियां शिरकत करेंगी.
टाइम टू विटनेस द पॉजिटिविटी ऑफ द वर्ल्डस बिगेस्ट डेमोक्रेसी (Time To Witness The Positivity Of The World's Biggest Democracy) विषय पर इस ऑनलाइन सेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें डेमोक्रेसी एंड इंडिया से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा होगी. इस सेंशन को राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया होस्ट करेंगे. साथ ही इस सेशन को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, यूके के सांसद पदमश्री बॉब ब्लैकमैन भी संबोधित करेंगे.