जयपुर.कोरोना के चलते लागू हुए लॉकडाउन के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए थे. ऐसे में एक बार फिर स्कूलों के खुलने का समय नजदीक आ गया है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री गोंविद सिंह डोटासरा आगामी 26 अक्टूबर को एक अहम बैठक लेंगे.
स्कूल खोलने को लेकर होगी बैठक मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सोमवार सुबह 11.30 बजे उनके आवास पर एक बैठक होगी जिसमें सभी अधिकारियों, अभिभावकों और निजी शिक्षण संस्थानों से भी चर्चा की जाएगी. उसके बाद सब मिलकर एक राय होकर रोडमैप तैयार कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास लेकर जाएंगे. उन्होंने कहा कि, कोरोना संक्रमण से बच्चों को बचाते हुए उनका भविष्य कैसे बना रहे और अच्छा बने. इसके लिए क्या बेहतर कर सकते हैं, वो करेंगे.
यह भी पढ़ें:जयपुर: नगर निगम की चुनावी तकरार के बीच पूनिया और डोटासरा आए एक मंच पर, किया ये वादा
शिक्षामंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित है. साथ ही साथ कोरोना संक्रमण को लेकर भी चिंतित है कि कहीं भविष्य की पीढ़ी हमारे बच्चे इसकी चपेट में न आ जाएं. इसको लेकर भी गहनता से विचार करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा.
वहीं सेलेबस चेंज करने को लेकर उन्होंने कहा कि, सीबीएसई और हमने भी थोड़ा बदलाव किया है. जो वर्किंग डे मिलेगा, उसमें सेलेबस तैयार किया जाएगा. लेकिन जिस दिन स्कूल खोलने का और बच्चों का स्कूल आने का जब निर्णय होगा तो उसके साथ पाठयक्रम हो या फिर उनको संक्रमण से बचाने की गाइडलाइंस के साथ फीस का मामला इन सब पर विचार विर्मश किया जाएगा.