राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में शनिवार को भाजपा की अहम बैठक, कोर ग्रुप के आला नेता रहेंगे मौजूद

भाजपा मुख्यालय में शनिवार को पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई है. राज्यसभा चुनाव के साथ ही प्रदेश भाजपा की नई टीम आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी. साथ ही बैठक में हाल ही में प्रदेश में हुए दलित अत्याचारों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भी मंथन होगा.

meeting of BJP leaders, जयपुर न्यूज
शनिवार को भाजपा की अहम बैठक

By

Published : Feb 28, 2020, 11:10 PM IST

जयपुर.प्रदेश भाजपा मुख्यालय में शनिवार को पार्टी की अहम संगठनात्मक बैठक बुलाई गई है. राज्यसभा चुनाव के साथ ही प्रदेश भाजपा की नई टीम आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी. बैठक में हाल ही में प्रदेश में हुए दलित अत्याचारों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भी मंथन होगा.

शनिवार को भाजपा की अहम बैठक

यही कारण है कि शनिवार को सुबह 10 बजे पहले अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चे की बैठक बुलाई गई है. जिसमें पार्टी के जुड़े प्रमुख एससी/एसटी जाने वाले विधायक, सांसद और पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं इस बैठक के बाद पार्टी के कोर ग्रुप में शामिल आला नेताओं की अहम बैठक होगी.

इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश माथुर, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित प्रमुख सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे. भाजपा नेताओं के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में दलित अत्याचारों को लेकर एक बड़ा आंदोलन सरकार के खिलाफ खड़ा किया जा सकता है, इसको लेकर इस बैठक में चिंतन और मनन होगा.

पढ़ें-मंत्रियों और अधिकारियों के सदन से बाहर जाने पर बीजेपी ने किया हंगामा, कल्ला बोले- नेचुरल कॉल पर तो जाना ही पड़ेगा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार उनकी नई टीम में किस तरह और किन-किन चीजों को प्रतिनिधि मिलना है, उसको लेकर भी तमाम प्रमुख नेताओं से चर्चा की जाएगी. हालांकि नई टीम की घोषणा कब होगी, इसका खुलासा पूनिया ने नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details