राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया और कटारिया सहित राजस्थान के सांसद दिल्ली में जुटे, नड्डा-संतोष लेंगे अहम बैठक

राजस्थान में आगामी विधानसभा उपुचनाव (Assembly By Election) और संगठनात्मक (BJP Rajasthan) बदलाव को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, गुलाबचंद कटारिया सहित सांसदों की दिल्ली में अहम बैठक होगी. इस दौरान कई मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे.

राजस्थान भाजपा की बैठक
राजस्थान भाजपा की बैठक

By

Published : Aug 5, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 1:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान से जुड़ी संगठनात्मक प्रत्याशी मामला को लेकर आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष राजस्थान के सांसदों और प्रदेश से आने वाले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की अहम बैठक लेंगे. इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे. इससे पहले पूनिया ने बुधवार देर रात तक दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की.

पूनिया ने बुधवार शाम दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय रेल व दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की. इस दौरान पूनियां ने प्रदेश के विभिन्न ने जनहित और संबंधित विभागों से जुड़े विषयों पर सकारात्मक वार्ता की.

पढ़ें:रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जोधपुर में केस दर्ज...जानिए क्या है पूरा मामला

आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली अहम बैठक में पार्टी आलाकमान राजस्थान के भाजपा सांसदों और प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में पार्टी से जुड़े संगठनात्मक विषय पर चर्चा करेंगे. इस दौरान प्रदेश भाजपा द्वारा पिछले दिनों लिए गए अभियानों और किए गए काम की समीक्षा होगी साथ ही आगामी दिनों में पार्टी किन कार्यों को हाथ में लेगी उसको लेकर भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और संगठन महामंत्री की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए.

Last Updated : Aug 5, 2021, 1:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details