जयपुर.सेवा भारती भवन में मंगलवार को आरएसएस और भाजपा नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान सोमवार रात ईदगाह क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटना पर चर्चा हुई. बैठक में शामिल सभी संघ पदाधिकारियों और नेताओं ने इस घटना की निंदा की. वहीं, छात्रसंघ चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनी.
बताया जा रहा है कि भाजपा आगामी दिनों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं पर प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने का काम करेगी. वहीं इस तरह के घटनाक्रम भविष्य में ना हों इसको लेकर भी सरकार और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने जानकारी दी.