राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RSS-BJP नेताओं के बीच बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा - राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव की खबर

प्रदेश में होने वाले छात्रसंघ चुनाव में भाजपा अपनी समान विचारधारा रखने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का समर्थन करेगी. उसमें जो सहयोग होगा वह भी किया जाएगा. जयपुर में सेवा भारती में हुई आरएसएस पदाधिकारी और भाजपा नेताओं की बैठक के दौरान इस विषय में भी चर्चा हुई.

jaipur news, छात्रसंघ चुनाव पर भाजपा

By

Published : Aug 13, 2019, 9:51 PM IST

जयपुर.सेवा भारती भवन में मंगलवार को आरएसएस और भाजपा नेताओं के बीच हुई बैठक के दौरान सोमवार रात ईदगाह क्षेत्र में हुई सांप्रदायिक तनाव की घटना पर चर्चा हुई. बैठक में शामिल सभी संघ पदाधिकारियों और नेताओं ने इस घटना की निंदा की. वहीं, छात्रसंघ चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर आगे की रणनीति बनी.

छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की मदद करेगी भाजपा

बताया जा रहा है कि भाजपा आगामी दिनों में सांप्रदायिक तनाव की घटनाओं पर प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने का काम करेगी. वहीं इस तरह के घटनाक्रम भविष्य में ना हों इसको लेकर भी सरकार और पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया जाएगा. मीडिया से बात करते हुए भाजपा के प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच ने जानकारी दी.

पढ़ें:रियलिटी चेक: अलर्ट के बाद कितनी मुस्तैद जयपुर पुलिस...?

बैठक में यह रहे मौजूद...
बैठक में संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम सहित कुछ पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व विधायक अरुण चतुर्वेदी, मौजूदा राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित भाजपा विधायक मदन दिलावर, कालीचरण सराफ, रामलाल शर्मा, नरपत सिंह राजवी, अशोक लाहोटी और सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश भाजपा मंत्री मुकेश दाधीच भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details