राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर मेट्रो की सीधी भर्ती को लेकर अत्यावश्यक सूचना, अभ्यर्थी जरूर पढ़ें! - जयपुर मेट्रो की सीधी भर्ती

जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से आयोजित सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक सूचना जारी की गई है. इसके तहत परीक्षा के प्रश्न पेपर और उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए एक अवसर दिया जाएगा.

Jaipur news, direct recruitment of Jaipur Metro
जयपुर मेट्रो की सीधी भर्ती को लेकर अत्यावश्यक सूचना

By

Published : Feb 12, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित हुई सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक अति आवश्यक सूचना जारी की गई है. इसके तहत परीक्षा के प्रश्न पेपर और उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए एक अवसर दिया जाएगा. इसमें सभी अभ्यार्थी संबंधित विवरण की जांच कर आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं.

दरअसल बीती 5 फरवरी को जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), मेंटेनर (फिटर), मेंटेनर (रेफ्रिजरेशन व एसी) और मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के रिक्त पदों के लिए दो चरणों में सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. इस सीधी भर्ती परीक्षा के लिए प्रश्न पेपर और उत्तर कुंजी पर आपत्ति देने के लिए अभ्यर्थियों को 15 फरवरी 12 PM से 22 फरवरी 11.59 PM तक जेएमआरसी भर्ती पोर्टल पर एक अवसर मिलेगा.

यह भी पढ़ें-पूनिया का राहुल गांधी के दौरे को लेकर तंज, कहा- उनके आने से राजस्थान के लोगों का मनोरंजन होता है

इसके तहत सभी अभ्यर्थी प्रश्न पेपर और उत्तर कुंजी से संबंध में आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए जेएमआरसी द्वारा कोई और मौका आगे नहीं दिया जाएगा. इस संबंध में अभ्यर्थी जेएमआरसी की भर्ती पोर्टल www.jmrcrecruitment.in पर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details