जयपुर. जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आयोजित हुई सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के लिए एक अति आवश्यक सूचना जारी की गई है. इसके तहत परीक्षा के प्रश्न पेपर और उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए एक अवसर दिया जाएगा. इसमें सभी अभ्यार्थी संबंधित विवरण की जांच कर आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं.
दरअसल बीती 5 फरवरी को जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रॉनिक्स), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), मेंटेनर (फिटर), मेंटेनर (रेफ्रिजरेशन व एसी) और मेंटेनर (इलेक्ट्रॉनिक्स) के रिक्त पदों के लिए दो चरणों में सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. इस सीधी भर्ती परीक्षा के लिए प्रश्न पेपर और उत्तर कुंजी पर आपत्ति देने के लिए अभ्यर्थियों को 15 फरवरी 12 PM से 22 फरवरी 11.59 PM तक जेएमआरसी भर्ती पोर्टल पर एक अवसर मिलेगा.