जयपुर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक आयोजित हुई. बैठक में 492 मृतक आश्रित के अवधि पार अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण शिथिलन के लिए राज्य सरकार को प्रेषित करने, कर्मचारी की मृत्यु उपरांत जीवन साथी को यात्रा सुविधा और 500 करोड़ रुपए कार्यशील पूंजी ऋण लेने सहित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
रोडवेज संचालक मंडल की बैठक रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने बताया कि संचालक मंडल की बैठक में राजस्थान रोडवेज में 492 मृतक आश्रित के अवधि पार अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण शिथिलन के लिए राज्य सरकार को प्रेषित करने, कर्मचारी की मृत्यु उपरांत जीवन साथी को यात्रा सुविधा और 500 करोड़ रुपए कार्यशील पूंजी ऋण लेने का निर्णय लिया गया.
यह भी पढ़ें:Shaheed Diwas आज: 50 साल पुरानी मशीन से बज रहे गुलाबी नगरी में सायरन
सीएमडी सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम कर्मचारी सेवा विनियम- 1965 में राजस्थान सरकार के अनुरूप संशोधन कर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 35 से 40 साल करने का निर्णय लिया गया. सीएमडी राजेश्वर सिंह ने यह भी बताया कि निगम संचालक मंडल में राजस्थान रोडवेज का साल 2020-21 का संशोधित बजट और 2021-22 का बजट अनुमान भी पारित करने के साथ ही रोडवेज के उड़नदस्तों के निरीक्षण परिणामों की भी समीक्षा की गई.
निगम संचालक मण्डल की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शासन सचिव एवं परिवहन आयुक्त रवि जैन, मुख्य अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण संजीव माथुर, प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेल्वे, जीपी मीणा और सचिव और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय सुदीप दत्ता ने भाग लिया.