राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM से लेकर मंत्री-विधायक और अधिकारी-कर्मचारी के वेतन स्थगित, इन्हें मिलेगी 1500 रुपए अनुग्रह राशि

मंत्रिपरिषद की बैठक में गहलोत सरकार ने मंगलवार को अहम निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों का मार्च महीने के वेतन का हिस्सा स्थगित कर दिया है. साथ ही जरूरतमंदों को 1500 रूपए अनुग्रह राशि और देने का भी निर्णय हुआ है.

जयपुर न्यूज, Council of Ministers meeting in Jaipur
मंत्रिपरिषद की बैठक में अहम निर्णय

By

Published : Mar 31, 2020, 11:51 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 9:02 AM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे संकट का मजबूती से मुकाबला करने के लिए कई निर्णय लिए गए. बैठक में सामने आया कि लॉकडाउन के कारण प्रदेश में अधिकतर औद्योगिक इकाइयां और व्यावसायिक गतिविधियां बंद हैं.

मंत्रिपरिषद की बैठक में अहम निर्णय

मार्च महीने के वेतन का हिस्सा स्थगित

बैठक में सामने आया कि राजस्व अर्जन से संबंधित कई विभागों में भी कामकाज प्रभावित हुआ है. इससे मार्च महीने में अनुमानित 17 हजार करोड़ रुपए के राजस्व अर्जन में बड़ी कमी आई है. ना केवल राजस्थान बल्कि लगभग सभी राज्यों में राजस्व अर्जन में गिरावट आई है. ऐसे में मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय किया कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, मुख्य सचेतक, उप मुख्य सचेतक, समस्त विधायक गण के मार्च महीने के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 75 प्रतिशत हिस्सा स्थगित (डेफर) रखा जाएगा.

पढ़ें-Reality Check : ईटीवी भारत ने देखे शेल्टर होम के हालात, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे लोग

इसी तरह अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों का मार्च महीने का 60 प्रतिशत वेतन, राज्य सेवा एवं अधीनस्थ सेवा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का 50 प्रतिशत वेतन और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों को छोड़कर अन्य कार्मिकों का मार्च महीने के सकल वेतन (ग्रोस सैलेरी) का 30 प्रतिशत वेतन स्थगित रखा जाएगा.

साथ ही सेवानिवृत्त पेंशनर्स की मार्च महीने की सकल पेंशन का 30 प्रतिशत हिस्सा भी स्थगित रखा जाएगा. परंतु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सभी संवर्गों के अधिकारियों-कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और संविदा एवं मानदेय पर कार्यरत कार्मिकों को वेतन स्थगन से मुक्त रखा गया है.

जरूरतमंदों को मिलेगी 1500 रुपए अनुग्रह राशि

मंत्रिपरिषद ने निर्णय किया कि संकट की इस घड़ी में 36 लाख 51 हजार बीपीएल, स्टेट बीपीएल एवं अंत्योदय योजना के लाभार्थियों, 25 लाख निर्माण श्रमिकों एवं पंजीकृत स्ट्रीट वेण्डर्स जो कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में नहीं आते हैं, उन्हें पूर्व में एक हजार रूपए की अनुग्रह राशि दी गई थी. इन वर्गों को और संबल देने के लिए 1500 रुपए की राशि और दी जाएगी. इस पर 500 करोड़ रूपए व्यय होंगे. इससे उन्हें अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद मिल सकेगी.

पढ़ेंः कोरोना वायरस : देशभर में 1,397 लोग संक्रमित, 35 मरीजों की मौत

साामजिक सुरक्षा पेंशन एक अप्रैल से प्रारंभ

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश में साामजिक सुरक्षा पेंशन के 78 लाख लाभार्थियों को मार्च महीने की पेंशन का वितरण एक अप्रैल से प्रारंभ हो जाएगा. एक सप्ताह में सभी लाभार्थियों को पेंशन वितरण का कार्य पूरा किया जाएगा. इस पर राज्य सरकार करीब 700 करोड़ रुपए वहन करेगी. फरवरी महीने तक की पेंशन के रूप में 700 करोड़ रुपए का भुगतान भी राज्य सरकार ने इस सप्ताह ही किया है.

Last Updated : Apr 1, 2020, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details