राजस्थान

rajasthan

जयपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ी यात्री की तबीयत, कई फ्लाइट रही समय से लेट

By

Published : Dec 17, 2019, 2:43 AM IST

Updated : Dec 17, 2019, 3:48 AM IST

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद यात्री को यात्रा करने से मना कर दिया गया. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट भी अपने समय से लेट रही. जिसके चलते यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

जयपुर एयरपोर्ट फ्लाइट लेट,  Jaipur news
जयपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ी यात्री की तबीयत

जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री की तबीयत बिगड़ बिगड़ गई. जिसके चलते यात्री को यात्रा करने से मना कर दिया गया. आपको बता दे कि यात्री का नाम गिराराज शर्मा बताया जा रहा है और यात्री एयर एशिया की फ्लाइट 15-1729 से जयपुर से बेंगलुरु जा रहा था. ऐसे में यात्री के सीने में अचानक दर्द उठा और यात्री को तबीयत खराब होने पर सफर करने से इनकार भी कर दिया, हालांकि यात्री की तबीयत बिगड़ने पर एयरपोर्ट पर पहले तो प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद नजदीकी ईएचसीसी अस्पताल भी भेज दिया गया.

जयपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ी यात्री की तबीयत

वहीं दूसरी ओर जयपुर एयरपोर्ट पर ट्रैफिक कनेक्शन के चलते लगातार पिछले कई दिनों से फ्लाइट्स के लेट लतीफी का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते जयपुर से बाहर जाने वाले यात्री और जयपुर आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि सोमवार को जयपुर से करीब 5 फ्लाइट अपने समय से लेट रही.

पढ़ेंः जयपुरः वन्यजीव विशेषज्ञों ने पैंथर को झुंझुनू के जंगलों में छोड़ने का फैसला बताया गलत

ऐसे में फ्लाइट के लेट होने पर डीजीसीए के कड़े प्रावधान भी लागू होते हैं, लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर डीजीसीए के सभी प्रावधान केवल कागजों में ही साबित हो रहे हैं. जयपुर में बैठे अधिकारियों को फ्लाइट के लेट और कैंसिल होने पर फाइल बनाकर दिल्ली भेजनी होती है, लेकिन जयपुर में बैठे अधिकारी केवल नाम के लिए ही जयपुर में बैठे हुए हैं . पिछले 1 साल के अंतर्गत फ्लाइटों की शिकायत को लेकर डीजीसीए को कोई भी शिकायत नहीं भेजी गई है.

यह फ्लाइट हुई अपने समय से लेट

  • जयपुर से बेंगलुरु जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट 15-1729 शाम 7:45 जाती है बेंगलुरु लेकिन आज तेरी के चलते गई 11:45
  • जयपुर से बैंकॉक जाने वाली थाई एयर एशिया की fd-131 जयपुर से 11:00 बजे जाती है बैंकॉक लेकिन आज देरी के चलते गई 12:00 बजे
  • बेंगलुरु से जयपुर आने वाली एयर एशिया की 15-1728 फ्लाइट शाम 7:15 बजे आती है बेंगलुरु लेकिन आज आएगी 12:15 पर
  • मुंबई से जयपुर आने वाली इंडिगो की 6e-998 फ्लाइट शाम 9:45 बजे आती है जयपुर लेकिन आप देरी के चलते आई 1045
  • सूरत से जयपुर आने वाली स्पाइसजेट की sg- 2790 शाम 9:50 बजे आती है जयपुर लेकिन आप देरी के चलते आई 11: 50
Last Updated : Dec 17, 2019, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details