जयपुर.प्रदेश ही नहीं देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. साथ ही कोरोना वायरस अपने सारे रिकॉर्ड भी तोड़ रहा है और रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो रही है. राज्य सरकार के द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया गया था. हालांकि राजधानी जयपुर सहित प्रदेश वासियों के द्वारा इस लॉकडाउन की पूर्ण रूप से पालना भी की गई है, लेकिन वीकेंड लॉकडाउन का असर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय पर खास तौर पर देखने को मिला है. बता दें कि दो दिन के लॉकडाउन के कारण राज्य सरकार के राजस्व में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
वीकेंड लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय का करीब 25 प्रतिशत तक व्यवसाय भी कम हो गया है. राजस्थान की बात की जाए तो राजस्थान के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से होने वाली आय में भी गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आनंद ने बताया कि वीकेंड लॉकडाउन के चलते राजस्थान के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में 2 दिन के अंतर्गत ही 25 प्रतिशत तक की कमी भी दर्ज की गई है. साथ ही अनिल आनंद ने बताया कि इस 2 दिन के वीकेंड लॉकडाउन के साथ ही राजस्थान में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में करीब 170 से 180 करोड़ रुपए का नुकसान भी हुआ है.