जयपुर. प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 31 मार्च तक राजस्थान को लॉकडाउन करने का आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद राजधानी में चलने वाले ट्रकों के पहिए भी थम गए हैं. दिल्ली के रास्ते होते हुए अजमेर और आगरा की तरफ जाने वाले ट्रकों का संचालन लॉक डाउन और जनता कर्फ्यू के चलते पूरी तरह से बंद हो गया है. राजधानी के तमाम बाईपास जहां रोजाना सैकड़ों की तादाद में ट्रक दौड़ते हुए दिखाई देते थे, रविवार को पूरी तरह से सूने नजर आए.
वहीं, राजधानी की न्यू सांगानेर रोड पर रविवार को पूरी तरह से सन्नाटा पसरा देखा गया और एक भी ट्रक वहां पर चलता हुआ नहीं दिखाई दिया. सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश को लॉकडाउन करने और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील के चलते प्रदेश में प्राइवेट बस ऑपरेटर, परिवहन विभाग और उसके साथ ही ट्रक यूनियंस ने बस और ट्रक का संचालन नहीं कर अपना समर्थन प्रदर्शित किया.