जयपुर.पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से जब ये पूछा गया की क्या खाकी पर खादी का प्रभाव है.? तो इस पर आनंद श्रीवास्तव ने सहमति जताते हुए कहा कि खादी का खाकी पर प्रभाव है, लेकिन वह प्रभाव सकारात्मक है. आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि खादी या यूं कहें की सत्ता पक्ष का हर महकमें पर प्रभाव है.
सरकार ही विभिन्न नीतियां तय करती है. जिसके अनुसार सारे विभाग काम करते हैं. पुलिस भी सरकार का एक विभाग है जो सरकार की नीतियों के अनुसार काम करता है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा क्योंकि सत्ता पक्ष ही विभिन्न विभागों के लिए योजनाएं क्रियान्वित करता है और उसके लिए बजट भी पारित करता है.