राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खादी का खाकी पर सकारात्मक प्रभाव है : कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव - सरकार का खाकी पर प्रभाव

पुलिस कमिश्नर से हुई ई.टी.वी. की खास बातचीत. पुलिस कमिश्नर ने बताया सरकार का पुलिस पर प्रभाव.

खादी का खाकी पर प्रभाव, impact of government on police
खादी का खाकी पर प्रभाव

By

Published : Jan 10, 2020, 1:50 PM IST

जयपुर.पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से जब ये पूछा गया की क्या खाकी पर खादी का प्रभाव है.? तो इस पर आनंद श्रीवास्तव ने सहमति जताते हुए कहा कि खादी का खाकी पर प्रभाव है, लेकिन वह प्रभाव सकारात्मक है. आनंद श्रीवास्तव ने कहा कि खादी या यूं कहें की सत्ता पक्ष का हर महकमें पर प्रभाव है.

खादी का खाकी पर प्रभाव...

सरकार ही विभिन्न नीतियां तय करती है. जिसके अनुसार सारे विभाग काम करते हैं. पुलिस भी सरकार का एक विभाग है जो सरकार की नीतियों के अनुसार काम करता है. पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने कहा क्योंकि सत्ता पक्ष ही विभिन्न विभागों के लिए योजनाएं क्रियान्वित करता है और उसके लिए बजट भी पारित करता है.

पढ़ें. राजधानी में बढ़े 66% महिला अपराध, पुलिस का कहना - मुकदमे दर्ज होने से बढ़ा आंकड़ा

सरकार का हर विभाग सत्ता पक्ष से प्रभावित होता है. सरकार ही तय करती है की सरकारी महकमों को किस दिशा में चलना चाहिए और किस नीति के तहत काम करना चाहिए. इस मत के तहत कहा जा सकता है की सरकार का पुलिस पर और दूसरे विभागों पर सकारात्मक प्रभाव होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details