जयपुर.कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी हो चुका है. देश के अस्पतालों में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की जांच भी की जा रही है. राजधानी जयपुर में भी कोरोना वायरस को लेकर लोगो में डर का माहौल है. इसके साथ ही जयपुर आने वाले देसी-विदेशी सैलानियों में भी कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता नजर आई.
जयपुर में कोरोना वायरस का डर बता दें कि शहर के पर्यटक स्थलों पर सैलानी कोरोना वायरस के डर से मास्क लगाकर घूमते नजर आए. साथ ही गाइड भी मास्क लगाकर विजिट करवा रहे हैं. वहीं इस वायरस के डर से राजधानी में भी सैलानियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है.
ये पढ़ेंः राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 30 IAS अधिकारियों के तबादले
मास्कों की बढ़ी डिमांड
कोरोना वायरस के डर से जयपुर में भी मास्क की डिमांड बढ़ गई है. ऐसे में मेडिकल स्टोर्स पर भी मास्क की कमी नजर आ रही है. वहीं जयपुर आने वाले विदेशी पर्यटक भी एहतियात के तौर पर अच्छी क्वालिटी के महंगे मास्क खरीद रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोग भी मास्क का उपयोग कर रहे है. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में भी पर्यटक मास्क लगाकर घूमते नजर आए. इसके अलावा नाहरगढ़ फोर्ट, जयगढ़ फोर्ट, हवामहल, जंतर- मंतर, अल्बर्ट हॉल सहित सभी पर्यटक स्थलों पर सैलानी कोरोना वायरस के डर से मास्क लगाए घूम रहे हैं.
पर्यटन उद्योग पर वायरस का असर
इस वायरस को लेकर देसी-विदेशी सैलानियों ने कहा कि इन दिनों सभी देशों में कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. पर्यटन पर भी इसका असर दिख रहा है. चीनी पर्यटकों की यात्रा रद्द हो रही है. साथ ही दूसरे देशों के सैलानी भी आने से कतरा रहे हैं. पर्यटन उद्योग के क्षेत्र में कोरोना वायरस की वजह से काफी नुकसान हो रहा है. जयपुर शहर की कई होटलों में तो सैलानियों की बुकिंग भी रद्द होती जा रही है. साथ ही पर्यटकों की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है. जो पर्यटक आ रहे हैं, वह भी अच्छी क्वालिटी के मास्क लगाकर पर्यटक स्थलों पर विजिट कर रहे हैं.
ये पढ़ेंः जयपुर एयरपोर्ट पर कमर्शियल एंट्री पासधारकों के लिए बड़ी खबर, अब 31 मार्च तक बन सकेंगे एंट्री पास
टूरिस्ट गाइड महेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को विश्व आपदा घोषित किया गया है. जिसके चलते जयपुर शहर में घूमने आने वाले टूरिस्ट अपनी सुरक्षा के लिए एहतियातन के तौर पर मास्क लगाकर आ रहे हैं. वहीं दूसरे देशों से आने वाले पर्यटक भी भीड़ भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाए हुए हैं.
प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में भी संदिग्ध मरीजों की जांच की जा रही है. चिकित्सकों की मानें तो कोरोना वायरस नया है. इसको लेकर पूरे विश्व में अभी तक कोई दवाई भी नहीं आई है. देशभर में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया जा चुका है. ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके.