राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरिस्का के जंगल से निकलकर जयपुर पहुंचा टाइगर, जमवारामगढ़ में दिखा मूवमेंट, 28 दिन बाद कैमरे में कैद हुई तस्वीर - जमवारामगढ़ में देखा गया टाइगर

राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में एक बार फिर से टाइगर का मूवमेंट देखा गया, जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. जमवारामगढ़ में झोल नाके (Tiger St 24 Seen in Jamvaramgarh) के पास वाटर पॉइंट पर टाइगर एसटी-24 (Tiger ST-24) की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है.

Tiger movement in Jaipur
जमवारामगढ़ में टाइगर का मूवमेंट

By

Published : Sep 20, 2022, 1:32 PM IST

जयपुर:राजस्थान में बाघों का कुनबा बढ़ने और विचरण क्षेत्र कम पड़ने के कारण बाघों का नए इलाकों के लिए जंगल से बाहर निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर के जमवारामगढ़ में एक बार फिर से टाइगर का मूवमेंट देखा गया, जिसकी तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. जमवारामगढ़ में झोल नाके(Tiger St 24 Seen in Jamvaramgarh) के पास वाटर पॉइंट पर टाइगर एसटी-24 (Tiger ST-24) की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. जानकारी के मुताबिक बीते 24 अगस्त को टाइगर सरिस्का के अजबगढ़ से निकलकर जमवारामगढ़ रेंज में पहुंचा था, जहां उसके पैरों के निशान देखे गए थे. मौके पर टाइगर ने एक भैंस का शिकार भी किया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था. वहीं, अब 28 दिन बाद पहली बार बीती देर रात करीब 12 बजे टाइगर की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है. इधर, टाइगर की तस्वीर कैद होने से वन विभाग ने राहत की सांस ली है.

जमवारामगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रेमशंकर ने बतााय कि जमवारामगढ़ में करीब 32 साल बाद टाइगर का मूवमेंट देखने को मिला है. बीते 24 अगस्त को झोल नाके के पास पापड़ गांव और आसपास के क्षेत्र में टाइगर के पैरों के निशान देखे गए थे. सरिस्का वन क्षेत्र से जमवारामगढ़ की ओर टाइगर का मूवमेंट(Tiger movement towards Jamwaramgarh) हुआ था, जहां 25 अगस्त को टाइगर ने भैंस का शिकार किया था.

इसकी सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया (Forest Department launched search operation)तो कई स्थानों पर टाइगर के पैरों के निशान देखे गए. जिसके आधार पर वन विभाग की टीम ने टाइगर को सर्च किया, लेकिन टाइगर कहीं नजर नहीं आया. ऐसे में वन विभाग की ओर से जगह-जगह कैमरा ट्रैप लगाए गए. बावजूद इसके बीते कई दिनों से उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा था.

वहीं, टाइगर के सरिस्का लौटने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अब पहली बार कैमरा ट्रैप में टाइगर की तस्वीर कैद होने से यह साफ हो गया है कि टाइगर अभी भी जमवारामगढ़ के जंगलों में ही घूम रहा है.

पढ़ें:जमवारामगढ़ में 32 साल बाद टाइगर की दस्तक, दिखे पग मार्क

जानकारों की मानें तो आखिरी बार साल 1990 में जमवारामगढ़ क्षेत्र में टाइगर दिखा था. 32 साल बाद फिर से जमवारामगढ़ में टाइगर ने दस्तक दी है. सरिस्का के जंगल से निकलकर टाइगर एसटी-24 करीब 70 किलोमीटर चलकर जमवारामगढ़ पहुंचा था. वहीं, टाइगर के आने की सूचना से जमवारामगढ़ इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details