राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Municipal Corporation Action In Jaipur: अवैध पोस्टर, बैनर या होर्डिंग लगाने वाले हो जाएं सावधान, सख्त कार्रवाई के साथ लगेगा जुर्माना - गुलाबी नगरी जयपुर की खूबसूरती

जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाओं के पोस्टर-बैनर लगा (Ban on illegal posters and banners) कर अपने नेता को खुश करना समर्थकों को भारी पड़ सकता है. यही नहीं ज्यादा जगह दुकान का नाम लिखने पर भी जुर्माना लगेगा. जयपुर में नगर निगम प्रशासन अवैध पोस्टर, बैनर और होर्डिंग को हटाने की सख्त कार्रवाई (Municipal Corporation Action In Jaipur) करने जा रहा है.

Ban on illegal posters and banners
Ban on illegal posters and banners

By

Published : Jan 3, 2022, 9:14 PM IST

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत की नाराजगी के बाद शहर में नगर निगम प्रशासन अवैध पोस्टर, बैनर और होर्डिंग को हटाने की सख्त कार्रवाई (Municipal Corporation Action In Jaipur) करने जा रहा है. जिसके तहत ना सिर्फ पोस्टर बैनर उसको हटाया जाएगा. बल्कि जुर्माना वसूलने की कार्रवाई भी की जाएगी.

CM अशोक गहलोत ने जताई थी नाराजगी :गुलाबी नगरी जयपुर की खूबसूरती को बदरंग कर रहे होर्डिंग्स (Hoardings spoiling the beauty of Jaipur), फ्लैक्स और बैनर को लेकर CM अशोक गहलोत ने नाराजगी जाहिर की थी. जिसके बाद जयपुर शहर के दोनों नगर निगम एक्शन में आ गए हैं. ग्रेटर नगर निगम मेयर ने तमाम अधिकारियों को जल्द से जल्द अवैध होर्डिंग, बैनर फ्लेक्स हटाने के निर्देश दिए. उन्होने सभी जोनों के रेवेन्यू ऑफिसर्स को निर्देश दिए कि मंगलवार से विशेष अभियान चला कर अवैध होर्डिंग्स और बैनर हटाए जाएं ताकि शहर को खूबसूरत रखा जा सके.

Municipal Corporation Action In Jaipur

यह भी पढ़ें - BVG company terminated: ग्रेटर निगम से भी होगी बीवीजी कम्पनी की विदाई, कोर्ट के फैसले का इंतजार

बधाई शुभकामनाओं के पोस्टर-बैनर पर जुर्माना

मेयर ने कहा कि 15 दिन बाद शहर से अवैध होर्डिंग्स और बैनर हटा कर मुख्यमंत्री को क्षेत्र का दौरा भी करवाएंगी. वहीं उन्होंने दुकानों पर लगी नाम पट्टिकाओं में भी एकरूपता लाने, उसका रंग और साइज तय करने और ज्यादा जगह दुकान का नाम लिखने पर (Ban on illegal posters and banners) जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिए हैं. जो लोग जन्मदिन की बधाई शुभकामनाओं के पोस्टर-बैनर लगाते हैं, उन्हें नोटिस देकर जुर्माना भी वसूल किया जाएगा. नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त अवधेश मीणा ने भी तमाम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द हेरिटेज क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग और बैनर फ्लेक्स को हटाया जाए. साथ ही हार्डिंग लगाने वालों के खिलाफ नोटिस जारी किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details