जयपुर:शराब तस्कर पुलिस से बचने के लिए तस्करी के नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं. दूध टैंकर, पानी के टैंकर, कैश वैन जैसे वाहनो का उपयोग शराब तस्करी के लिए किया जा रहा है. इस बार तस्करों ने शराब के अवैध परिवहन के लिए डामर के टैंकर का सहारा लिया है, लेकिन उनकी यह चाल किसी काम नहीं आई और शाहपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए. शाहपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नेशनल हाइवे पर अवैध रूप से केंटर में ले जाई जा रही शराब के 245 कार्टन जब्त किए.
कोटपुतली में बरामद हुई 50 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, मिनरल वॉटर के बीच छिपा कर ले जा रहा था संदिग्ध
पुलिस ने इस मामले में केंटर जब्त कर एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी जयकिशन विश्नोई सिरोही इलाके का रहने वाला है. जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख से अधिक बताई जा रही है.