राजस्थान

rajasthan

शराबबंदी पर रार : पूनिया बोले- पहले अपने घर में झांक कर देखें गहलोत, 8 के बजे बाद खुलेआम बिक रही दारू

By

Published : Oct 9, 2019, 11:24 PM IST

शराबबंदी को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से शुरू हुआ वाक युद्ध मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से होता हुआ राजस्थान भाजपा तक पहुंच गया है. मुख्यमंत्री की गुजरात में शराबबंदी पर टिप्पणी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा है कि दूसरों के घर पर पत्थर फेंकने से पहने अपने प्रदेश में भी झांक लेना चाहिए.

Illegal liquor in rajasthan, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया

जयपुर.शराबबंदी को लेकर चल रही सियासी बयानबाजी पर अब प्रदेश बीजेपी भी खुल कर सामने आ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर हमला बोलते हुए पहले अपने घर को देखने की नसीहत दी है.

पूनिया ने कहा प्रदेश में 8 बजे बाद शराब बंद है लेकिन उसके बावजूद धड़ल्ले से बिक रही है और मुख्यमंत्री साहब दूसरे राज्यों के सीएम को नसीहत दे रहे हैं. उन्हें पहले अपने प्रदेश में चल रही अवैध शराब को बंद करना चाहिए.

दो मुख्यमंत्रियों के बीच जारी सियासी बयानबाजी में कूदी राजस्थान भाजपा

दरअसल, शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गुजरात के सीएम विजय रूपाणी के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. जहां गुजरात के सीएम रूपाणी ने सीएम गहलोत को शराबबंदी करने का चैलेंज दिया तो इसके पलटवार में सीएम गहलोत ने गुजरात में शराब की हो रही अवैध बिक्री को लेकर निशाना साधा.

पढ़ेंःभाजपा की दिग्गज बागी तिकड़ी...घनश्याम तिवाड़ी, मानवेन्द्र सिंह और सुरेन्द्र गोयल को मंडावा-खींवसर की बागडोर

दोनो राज्यों के बीच जारी सियासी बयानबाजी में अब प्रदेश भाजपा भी कूद गई है. सतीश पूनिया ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा सरकार के खिलाफ 10 महिनों में एंटी इंकबेंसी इतनी बढ़ गयी है, जिससे जनता का ध्यान बंटाने के लिए सीएम इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं. पूनिया ने कहा की दूसरे के घर पर पत्थर फैंकने से पहले सीएम अपने घर में देखें. पूनिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 8 बजे के बाद धड़ल्ले से शराब की अवैध बिक्री हो रही है.

पढ़ेंःशराबबंदी पर बोले गहलोत- गुजरात में शराब न मिले तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा या रूपाणी छोड़ दें

इसके साथ ही पूनिया ने आरसीए के अध्यक्ष बनने पर वैभव गहलोत को लेकर भी सीएम को निशाने पर लिया. पूनिया ने कहा कि बेटे के आरसीए अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद सीएम इतने लांछित हो गए की अपनी फ्रस्ट्रेशन में दूसरों की कमियों को ढूंढने में समय जाया कर रहे हैं. अच्छा होगा सीएम गहलोत पर अपना समय प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठीक करने में लगाए. उन्होंने कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफल भी करार दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details