जयपुर. विधानसभा उपचुनाव में लगी एफएसटी, एसएसटी टीम और पुलिस टीम ने अब तक 2 करोड़ 71 लाख 45 हजार 742 रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी व अन्य संदेहास्पद सामग्रियां जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के साथ से ही इन विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी और पुलिस टीम ने अवैध शराब, नगद राशि और अन्य संदेहास्पद सामग्री पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि बरामदगी में चूरु जिले से 68 लाख, 20 हजार 294, राजसमंद से 44 लाख 86 हजार 586 और भीलवाड़ा जिले से एक करोड़ 58 लाख 38 हजार 862 की अवैध सामग्रियां जब्त की गई है.