राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उपचुनाव से पहले अब तक 2 करोड़ 71 लाख से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब व अन्य सामग्री जब्त - Rajasthan News

विधानसभा उपचुनाव से पहले राज्य में अब तक 2 करोड़ 71 लाख से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब और अन्य सामग्री जब्त हो चुकी है. वहीं सबसे अधिक डेढ़ करोड़ से ज्यादा की सामग्री भीलवाड़ा से जब्त की गई है.

विधानसभा उपचुनाव 2021, Jaipur News
राजस्थान 2 करोड़ 71 लाख से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब जब्त

By

Published : Apr 16, 2021, 7:28 AM IST

जयपुर. विधानसभा उपचुनाव में लगी एफएसटी, एसएसटी टीम और पुलिस टीम ने अब तक 2 करोड़ 71 लाख 45 हजार 742 रुपए मूल्य की अवैध शराब, नगदी व अन्य संदेहास्पद सामग्रियां जब्त करने में कामयाबी हासिल की है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के साथ से ही इन विधानसभा क्षेत्रों में एफएसटी, एसएसटी और पुलिस टीम ने अवैध शराब, नगद राशि और अन्य संदेहास्पद सामग्री पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया था. उन्होंने बताया कि बरामदगी में चूरु जिले से 68 लाख, 20 हजार 294, राजसमंद से 44 लाख 86 हजार 586 और भीलवाड़ा जिले से एक करोड़ 58 लाख 38 हजार 862 की अवैध सामग्रियां जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें.उपचुनाव से पहले यहां 35 किलो चांदी और 17 लाख से अधिक नकदी बरामद

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल बरामदगी में 5 लाख 50 हजार रुपए नगद, 15 लाख 32 हजार 767 की अवैध शराब, एक करोड़ 41 लाख, 21 हजार 207 रुपए के मादक पदार्थ, 11 लाख 48 हजार 117 रुपए मूल्य के आभूषण और 9 लाख 51 हजार 285 की अन्य सामग्री मिली है. गुप्ता ने कहा स्थानीय प्रशासन और निर्वाचन विभाग की नजर चुनाव के दौरान अवैध शराब, नगद राशि और संदेहास्पद सामग्रियों पर पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई की जाती रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details