राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जलदाय विभाग की जमीन पर अवैध रूप से हो रही थी अफीम और गांजे की खेती, आरोपी बाबा गिरफ्तार - अफीम और गांजे की खेती

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शास्त्री नगर थाना इलाके में जलदाय विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अफीम और गांजे की खेती करने के आरोप में एक बाबा को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके पर तैयार 163 ग्राम चरस और 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

jaipur news , rajasthan news, opium in jaipur, जयपुर में ऑपरेशन क्लीन स्वीप,  जयपुर पुलिस कमिश्नरेट, जयपुर जलदाय विभाग
आरोपी बाबा गिरफ्तार

By

Published : Mar 4, 2020, 9:10 PM IST

जयपुर.राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शास्त्रीनगर थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके तहत पुलिस ने जलदाय विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अफीम और गांजे की खेती करने के आरोप में एक बाबा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अफीम और गांजे के पौधे और वहीं चरस और तैयार गांजा भी बरामद किया है. साथ ही आरोपी के पास से नगद राशि भी बरामद की गई है.

अवैध रूप से हो रही थी अफीम और गांजे की खेती

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शास्त्री नगर थाना इलाके में आरपीए रोड स्थित आरोपी बाबा विजय कुमार की कुटिया में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पर आरोपी द्वारा अवैध रुप से की जा रही अफीम और गांजे की खेती का पर्दाफाश करते हुए 110 पौधे अफीम के और 32 पौधे गांजे के बरामद किए गए है.

पढ़ेंःचाइना से सप्लाई कम होने पर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग पर सरकार अलर्ट, कलेक्टरों को दिए जरूरी निर्देश

इसके साथ ही मौके पर तैयार 163 ग्राम चरस और 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. वहीं अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने पर आरोपी द्वारा अर्जित की गई 94 हजार रुपए की नगद राशि भी बरामद की गई है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी विजय कुमार ने बताया कि वह खुद भी मादक पदार्थों का सेवन करता है और साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में भी लिप्त है. फिलहाल आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details