जयपुर.राजधानी में पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शास्त्रीनगर थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इसके तहत पुलिस ने जलदाय विभाग की जमीन पर अवैध रूप से अफीम और गांजे की खेती करने के आरोप में एक बाबा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अफीम और गांजे के पौधे और वहीं चरस और तैयार गांजा भी बरामद किया है. साथ ही आरोपी के पास से नगद राशि भी बरामद की गई है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने शास्त्री नगर थाना इलाके में आरपीए रोड स्थित आरोपी बाबा विजय कुमार की कुटिया में दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां पर आरोपी द्वारा अवैध रुप से की जा रही अफीम और गांजे की खेती का पर्दाफाश करते हुए 110 पौधे अफीम के और 32 पौधे गांजे के बरामद किए गए है.