जयपुर. राजधानी में हो रहे अवैध निर्माण अतिक्रमण के संबंध में सोमवार को जेडीसी ने प्रवर्तन शाखा और जोन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में जेडीसी ने प्रवर्तन शाखा और जोन के अधिकारियों को जोन 10 के इकोलॉजिकल क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण को ध्वस्त करने के सख्त निर्देश दिए.
उन्होंने बताया कि भविष्य में इकोलॉजिकल क्षेत्र की निजी भूमि पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध, रेवेन्यू कोर्ट में खातेदारी निरस्त करने के लिए अपील दायर की जाएगी. वहीं जेडीसी के निर्देशों की पालना करते हुए प्रवर्तन शाखा ने जोन 10 क्षेत्र में ग्राम जयसिंहपुरा इकोलॉजिकल जोन में कार्रवाई को भी अंजाम दिया.