जयपुर. अजमेर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड पर अभी वाहनों की आवाजाही शुरू भी नहीं हुई कि इसके आसपास अवैध कॉलोनी बसाने का काम शुरू हो गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए जेडीए प्रशासन ने दो अलग-अलग जगह 19 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.
जयपुरः कृषि भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां, JDA ने की कार्रवाई - जयपुर हिन्दी न्यूज
अजमेर रोड, टोंक रोड और आगरा रोड को जोड़ने वाली रिंग रोड पर अभी वाहनों की आवाजाही शुरू भी नहीं हुईं कि इसके आसपास अवैध कॉलोनी बसाने का काम शुरू हो गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए जेडीए प्रशासन ने दो अलग-अलग जगह 19 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया.
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने रिंग रोड टोल टैक्स के पास कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. यहां जोन 14 के क्षेत्राधिकार में ग्राम सीतारामपुरा में करीब आठ बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ, बिना जेडीए की अनुमति के सड़कें और अन्य अवैध निर्माण किए गए थे. जिसे जोन के राजस्व स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्त करते हुए, अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया. इसी तरह वाटिका मोड के आगे ग्राम लाखना रोड पर करीब 11 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था. यहां बाउंड्री वॉल, सड़कें, पिलर और अन्य निर्माण किए गए थे। जिसे जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया.
बता दें कि जेडीए प्रशासन ने इसी महीने के अंत तक वाहनों की आवाजाही के लिए रिंग रोड को शुरू करने का फैसला लिया है। हालांकि अभी क्लोवरलीफ नहीं बनी है. ऐसे में सर्विस लेन का उपयोग करते हुए वाहनों की एंट्री और एग्जिट हो सकेगी, लेकिन इससे पहले ही यहां कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का काम शुरू हो गया है.