जयपुर.आर्मी एरिया से सटी इमारत के निर्माण को लेकर दिए गए यथा स्थिति के आदेश के बावजूद बिल्डिंग निर्माण के मामले में राज्य सरकार और जेडीए की ओर से हाईकोर्ट में जवाब पेश किया. जिसके चलते सेना ने अपनी अवमानना याचिका को वापस ले लिया है.
न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह की खंडपीठ में राज्य सरकार और जेडीए की ओर से कहा गया कि इमारत बिना अनुमति अवैध रूप जेडीए नियमों के विपरीत जाकर बनी है. यहां बने कुल 18 फ्लैट में से खाली चल रहे 12 फ्लेट्स को सील कर दिया गया है. जबकि 6 फ्लेट में रहने वाले परिवार को नोटिस जारी कर खाली करने को कहा गया है.