जयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण के बीच राजधानी में पुलिस भी लोगों की खूब मदद कर रही है. जयपुर रेंज में पुलिस द्वारा अब तक 6 -7 लाख जरूरतमंद लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाए जाने की बात कही जा रही है. वहीं, डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने भी पुलिसकर्मियों के इस नेक कार्य के लिए सभी की तारीफ कर हौसला अफजाई की है.
जयपुर रेंज के आईजी एस. सेंगाथिर ने बताया कि जयपुर रेंज में जयपुर ग्रामीण, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भिवाड़ी और दौसा जिले में पुलिसकर्मियों ने खुद के जेब से रुपये खर्च कर ड्राई राशन इकट्ठा किया. इसके बाद 6-7 लाख लोगों तक ड्राई राशन पहुंचाया गया और अन्य जरूरतमंद लोगों तक भी ड्राई राशन पहुंचाने का काम पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार जारी है. इसके साथ ही जिन जिलों में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए हैं, वहां पर विशेष सख्ती बरती गई और यही कारण है कि वहां कोरोना वायरस के और नए मामले सामने नहीं आए.