जयपुर. बीते दिनों ग्रेटर नगर निगम महापौर ने कुछ प्राइवेट अस्पताल और मॉल्स का औचक निरीक्षण किया. जिसमें फायर उपकरण बंद मिले और डिलीवरी हॉज पाइप भी फटे हुए मिले. यही नहीं कुछ जगह फायर एनओसी भी एक्सपायर मिली. ऐसे में महापौर ने उपायुक्त शाखा के अधिकारियों को नियमित रूप से जांच करने और नोटिस देने के निर्देश दिए. साथ ही नोटिस देने के बाद भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की स्थिति में बिल्डिंग सील करने के निर्देश दिए.
गर्मियों में आगजनी की घटनाएं ज्यादा होती हैं. ऐसे में जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा रहती है, वहां फायर एनओसी और इक्विपमेंट मापदंडों के अनुसार हो, इसकी जांच जरूरी हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने एक प्राइवेट अस्पताल और कुछ मॉल्स का निरीक्षण किया. जिनमें भारी अनियमितताएं देखने को मिली.
महापौर ने कहा कि जहां सैकड़ों की संख्या में लोग जान बचाने के लिए जाते हैं, वहीं उनकी जान संकट में है. ये देख उचित नहीं लगा. अस्पताल में इक्विपमेंट को लेकर भारी अनियमितता देखने को मिली. वहीं मॉल्स में स्मोक डिटेक्टर ऑटो पंप स्टार्ट और हॉज पाइप खराब मिले. ऐसे में फायर शाखा के अधिकारियों को सतत दौरा करने के निर्देश दिए हैं, ताकि फायर एनओसी और इक्विपमेंट की जांच हो सके. सातों दिन दौरा कर फायर एनओसी और इक्विपमेंट की जांच की जाए और जहां व्यवस्था दुरुस्त ना मिले, वहां नोटिस भेजा है. नोटिस के बावजूद फायर इक्विपमेंट नहीं लगाने, या एनओसी नहीं लेने पर बिल्डिंग को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी.