जयपुर. प्रदेश भाजपा को सतीश पूनिया के रूप में मिले नए अध्यक्ष के बाद पार्टी और एकजुट होगी. नेता एकजुट नहीं होंगे तो कार्यकर्ताओं की फौज उन्हें एकजुट कर देगी. ये कहना है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद ओम प्रकाश माथुर का. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में माथुर ने ये बात कही. माथुर जयपुर भाजपा मुख्यालय में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत करने आए थे.
भाजपा नेता ओम प्रकाश माथुर ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत पढ़ें:खुद पर लगे आरोपों पर सुमन शर्मा का पलटवार...अपने बचाव में तोड़ी मर्यादाएं
इस दौरान माथुर ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा किसी नेता विशेष की पार्टी नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है और जब भाजपा दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी बन गई तो अब लक्ष्य भारत को एक बार फिर विश्व गुरु बनाना हैं.
समारोह में जो नहीं आए, उसमें खबर ना ढूंढे मीडिया: माथुर
माथुर से जब पूनिया के पदभार समारोह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित कुछ प्रमुख नेताओं के शामिल न होने से जुड़ा सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मीडिया इसमें भी खबर ना ढूंढे. उनके मुताबिक आज विजयदशमी है और हाल ही में नवरात्रि भी पूरे हुए है. ऐसे में कई नेता पहले से तय धार्मिक कार्यक्रमों में व्यस्त होंगे.