राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कर्मचारी आंदोलन नहीं करेंगे तो मजा नहीं आएगाः परिवहन मंत्री - खाचरियावास ने रोडवेज कर्मचारियों की ली बैठक

राजस्थान में एक बार फिर रोडवेज कर्मचारी आंदोलन की राह पर है. ऐसे में दिवाली से ठीक पहले यात्रियों को एक बार फिर बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन सरकार को कर्मचारियों की इस आंदोलन से कोई ज्यादा असर नहीं पड़ रहा है. यह वजह है कि परिवहन मंत्री ने कर्मचारी संगठनों के इस आंदोलन को सही बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन नही होगा तो मजा नहीं आएगा.

रोडवेज कर्मचारी आंदोलन, Roadways Employee Movement

By

Published : Oct 10, 2019, 11:46 PM IST

जयपुर:परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों के साथ सचिवालय में एक अहम बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन भी दिया हैं. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने रोडवेज कर्मचारियों के आंदोलन को लोकतांत्रिक अधिकार बताते हुए सही करार दिया हैं.

खाचरियावास ने रोडवेज कर्मचारियों के साथ एक अहम बैठक की

उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारी आंदोलन नहीं करेंगे तो मजा नहीं आएगा. लोकतंत्र में अगर कर्मचारी आंदोलन नहीं करेंगे तो कैसे काम चलेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को आंदोलन करने का अधिकार हैं, उन्हें आंदोलन करते रहना चाहिए.

पढ़े: अलवर : बानसूर में पिता-पुत्र पर युवक की हत्या का मामला दर्ज

बता दे कि रोडवेज कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश में अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी है. रोडवेज कर्मचारियों की नाराजगी का कारण सरकार हैं जिन्होंने सत्ता में आने से पहले जो वादा किया था, अब सत्ता में आने के बाद उस वादे को पूरा नहीं कर रहे हैं.

कर्मचारियों की मांग है कि प्रदेश में 9 हजार से अधिक रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया हो, साथ ही 15 सौ से अधिक खटारा हो चुकी बसों को बदलते हुए नई बसें खरीदी जाए, इसके अलावा सरकार सातवां वेतनमान को लागू करते हुए विसंगतियों को दूर करें और रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों की पेंशन संबंधी मांगों को भी पूरा करें.

पढ़े: ईस्टर्न कैनाल परियोजना में अलवर से 13 जिलों को मिलेगा पानी, डीपीआर हुई तैयार

रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं. इस पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने संयुक्त मोर्चे को वार्ता के लिए बुलाया और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर है, उनकी जो भी मांगे है. उसके समाधान के लिए सरकार के स्तर पर काम किया जा रहा हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्दी ही नई बसें खरीदी जाएगी. नवंबर महीने में प्रदेश की सड़कों पर नई रोडवेज दौड़ते दिखेगी. इसके अलावा कर्मचारियों की अन्य मांगों पर सरकार संवेदनशीलता के साथ में काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details