जयपुर.जयपुर आए केन्द्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के अनुसार भाजपा सरकार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए संकल्पबद्ध है. उन्होने कहा की इसे भाजपा सरकार ही बनाएगी और कोई बना भी नहीं सकता. यदि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल ही इजाजत दे दे तो मोदी सरकार परसों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरूभी करवा देगी.
एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने यहां विभिन्न वर्गो से संवाद किया और उसके बाद भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान महेश शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार राम मंदिर निर्माण के अपने वादे को धरातल पर उतारना चाहती है. यही कारण है कि सरकार इस मसले पर अभी अध्यादेश लेकर नहीं आई.शर्मा ने इस दौरान मोदी सरकार के वादों और घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने को लेकर विपक्षी दलों की ओर से उठाए जाने वाले सवालों पर भी पलटवार किया. उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने एक भी ऐसी घोषणा नहीं की जो धरातल पर ना उतरी हो. शर्मा ने बताया कि 3 फरवरी से मोदी सरकार के मंत्री और नेता देशभर में विभिन्न माध्यमों से आमजनता से घोषणा पत्र के लिए सुझाव ले रहे हैं. महेश शर्मा को राम मंदिर, गंगा सफाई और धरोहर संरक्षण को लेकर लोगों की राय लेने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.गठबंधन पर साधा निशानापत्रकारों से मुखातिब होते हुए डॉ महेश शर्मा ने कांग्रेस और उसके गठबंधन पर भी सवाल खडे किए. शर्मा के अनुसार कांग्रेस देश में गठबंधन की मजबूर सरकार बनाना चाहती है जबकि भाजपा मजबूत सरकार बनाने के पक्ष में है. उनके अनुसार यूपी में बुआ-भतिजा पीएम बनने के सपने देखते हैं और चुनाव लड़ते हैं सीमित सीटों पर. शर्मा ने कहा कि चाहे यहां बुआ आकर नाचे या ममता दीदी आकर गाए, लेकिन दूसरे प्रदेशों में उनके नाच गान का कोई असर नहीं पड़ने वाला है.