जयपुर.राजधानी दिल्ली में 14 दिसम्बर को कांग्रेस पार्टी देश के आर्थिक हालात के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए बढ़ी रैली का आयोजन करने जा रही है. क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे. इसके लिए भी जोर लगाया जा रहा है.
सभी कार्यकर्ताओं को दिल्ली की रैली में पहुंचने का आह्वान ऐसे में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से रैली में आने का आह्वान करते हुए कहा है कि मैं खूद अपने राजनीति के शुरूआती दिनों में इसी तरह से दिल्ली में होने वाली रैलियों में लोगों को लेकर जाता था. इसी का नतीजा है कि आज कांग्रेस पार्टी ने मुझे इस पद पर बैठाया है. अब जिसे मेरी तहर आगे बढ़ना है, वो अब उसी तरह से मेहनत करें.
वहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह से कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में हार मिली है. वो 40 साल पहले भी हो चुका है. लेकिन जब जनता का मिजाज बदला और इंदिरा गांधी की आंधी चली तो कांग्रेस फिर बहुमत में आ गई. अब फिर जब जनता का मूड बदलेगा तो मोदी-मोदी करने वालों का पता भी नहीं चलेगा.
पढ़ेंः विधानसभा में सीएम गहलोत ने स्पीकर को कई बार बोला मुख्यमंत्री...कहा- कल क्या हो जाए पता नहीं
ये सब भाग छूटेंगे उस समय केवल कांग्रेस कार्यकर्ता ही दिखेगा. वहीं गहलोत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ से कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत करने वाले खुद मुक्त हो जाएंगे. लेकिन कांग्रेस पार्टी हमेशा देश की सेवा करती रहेगी. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता को एकजूट होकर रहना है.