जयपुर.प्रदेश में सियासी पारा गर्म है और इस बीच जुबानी जंग भी जारी है. मौजूदा हालातों पर एक बार फिर भाजपा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि यदि प्रदेश सरकार के पास बहुमत है तो यह तिकड़म क्यों करवाई जा रही है. इससे तो अच्छा है कि वो विधायकों की परेड ही करवा दें.
सतीश पूनिया ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना पूनिया ने आरोप लगाया कि सरकार एसओजी और एसीबी जैसी एजेंसियों का दुरूपयोग तो कर ही रही है साथ ही नेताओं के चरित्र हनन में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही. ऐसे में यदि हिम्मत है तो प्रदेश सरकार सीबीआई जांच करवा ली जाए.
पूनिया की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहां की कांग्रेस के भीतर की आपसी लड़ाई में मोहरा भाजपा को बनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री को पहले अपने घर की फिक्र करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना से प्रदेश की जनता त्रस्त है लेकिन सरकार आलीशान होटल में कैद होकर फुटबॉल सहित कई खेल खेलने में व्यस्त हैं.
पढ़ें : पायलट की याचिका पर HC में सुनवाई आज, शाम 5 बजे तक कार्रवाई नहीं करेंगे विधानसभा स्पीकर
उन्होंने कहा कि कुर्सी बचाने की फिक्र कैसी होती है यह कोई मुख्यमंत्री से सीखे. आज के मौजूदा हालातों को देखकर प्रदेश की जनता भी खुद को ठगा सा महसूस कर रही है क्योंकि जब इस महामारी के दौरान सरकार को जनता की सेवा में जुटे रहना चाहिए तब मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल और विधायकों के साथ आलीशान होटल में मस्त हैं.