राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive : कांग्रेस विधायकों का भी विश्वास उठ चुका है, लंबे समय तक नहीं बचेगी गहलोत सरकार : कैलाश चौधरी - rajasthan gehlot government

पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress Crisis) और सरकार में हुई उठापटक के बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी (Union Minister Kailash Choudhary) का राजस्थान को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है. चौधरी ने कहा है कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन व विस्तार से बचने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) बार-बार प्रयास कर रहे हैं, जिससे वे अपनी सरकार बचा सकें. लेकिन मुझे नहीं लगता कि ज्यादा समय तक यह सरकार बचेगी. पीएम मोदी के मंत्री ने और क्या कहा, खुद सुनिये...

Union Minister Kailash Choudhary
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी

By

Published : Sep 23, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (Kailash Choudhary) ने यह भी कहा कि यदि पंजाब की घटना से कांग्रेस ने सबक नहीं लिया तो यहां भी विधायक बगावत करेंगे, जिसे कांग्रेस संभाल नहीं पाएगी. राजस्थान में भी ऐसी ही स्थिति बन जाएगी.

जयपुर में कृषि अनुसंधान केंद्र में कार्यक्रम में शामिल होने आए कैलाश चौधरी ने कहा कि आज राजस्थान में कानून-व्यवस्था बेहाल है. वहीं, पहले प्रदेश सरकार होटलों में कैद रही और अब होटलों से बाहर निकल गए तो मुख्यमंत्री अपने घर में कैद हैं. चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जनता को प्रदेश सरकार ने भगवान भरोसे छोड़ रखा है.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, Exclusive Interview Part-1

राष्ट्रवादी विचारधारा वालों के लिए भाजपा के दरवाजे खुले हैं, 'कैप्टन' का अपना निजी विषय है : चौधरी

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी से जब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के भाजपा में आने की सुगबुगाहट से जुड़ा सवाल पूछा गया तो चौधरी ने कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. इसमें राष्ट्रवादी विचारधारा का व्यक्ति फिर चाहे वो कोई भी हो, हमारे यहां सबका स्वागत है. चौधरी ने कहा कि जो भी कोई व्यक्ति देश में विचार रखता है, वह भारत को आगे बढ़ाने का विश्वास रखता है, उसके लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं. रही बात कैप्टन अमरिंदर सिंह जी कि तो यह उनका निजी विषय है.

कैप्टन ने सिद्धू पर जो आरोप लगाए वो गंभीर हैं, अब देश की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है : कैलाश चौधरी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने हाल ही में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर लगाए गए आरोपों को गंभीर बताया. चौधरी ने कहा कि खुद कांग्रेस के नेता ही कह रहे हैं कि सिद्धू के पाकिस्तान से क्या संबंध हैं. चौधरी ने कहा कि यह सोचने का विषय है कि कांग्रेस के ही नेता सिद्धू को पाकिस्तान से प्रायोजित व्यक्ति कहते हैं. चौधरी के अनुसार कांग्रेस नेता सिर्फ वोट बैंक की पॉलिटिक्स करते हैं. उनकी प्राथमिकता में देश नहीं होता, केवल मीडिया में आने के लिए देश को भी दांव पर लगा देते हैं. यही कारण है कि केवल राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में अब जनता कांग्रेस को नकार रही है.

पढ़ें :कांग्रेस आलाकमान का मैसेज साफ, कोई भी नेता आ सकता है किसी भी पद पर...राजस्थान के लिए ये है इशारा

केंद्रीय कृषि कानून किसान को आत्मनिर्भर बनाने वाले हैं : चौधरी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जब केंद्रीय कृषि कानून को लेकर चल रहे विवाद से जुड़ा सवाल पूछा गया तो चौधरी ने कहा कि देश का किसान जानता है कि मोदी जी जो योजना बनाते हैं वह किसान के कल्याण के लिए बनाते हैं. जो कानून बनाए गए वह भी किसानों की मांग पर ही बनाए गए. उन्होंने कहा कि मौजूदा कानून किसान को आत्मनिर्भर बनाने वाले और उनके जीवन में परिवर्तन लाने वाले साबित होंगे.

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, Exclusive Interview Part-2

चिंतन बैठक में भाजपा की मजबूती और जीत पर चर्चा : चौधरी

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से हाल ही में कुंभलगढ़ में हुई भाजपा की चिंतन बैठक को लेकर भी सवाल पूछा गया. हालांकि, अगला विधानसभा चुनाव भाजपा द्वारा किसी चेहरे पर न लड़ने से जुड़ी सूचना पर चौधरी ने कहा कि यह सब मीडिया की देन है. लेकिन बैठक में भाजपा की मजबूती पर आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चिंतन हुआ. साथ ही प्रदेश में जिस प्रकार गहलोत सरकार के कार्यकाल में कानून-व्यवस्था बेहाल है और जनता परेशान है, उसको लेकर भी चर्चा हुई.

चौधरी ने कहा कि जल्द ही इस मसले पर बीजेपी प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. कैलाश चौधरी ने अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए जाने का दावा भी किया और यह भी कहा कि अगले 2 विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा का कमल खिलेगा.

Last Updated : Sep 23, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details