जयपुर.कोरोना काल में देश प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है. जिसे सुधारने के लिए सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं. वहीं कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. प्रदेश की सरकार ने कोविड-19 पॉजिटिव से नेगेटिव हुए गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए अलग से आईसीयू बेड की शुरुआत की है. इस आईसीयू में वेंटीलेटर सहित सभी तरह के जरूरी उपकरण मौजूद होंगे, जिससे मरीजों का उपचार किया जाएगा.
बता दें कि, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश के बाद जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में 32 बेड का एक अत्याधुनिक आईसीयू तैयार किया गया है. इस आईसीयू में उन मरीजों का इलाज किया जाएगा, जो कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. लेकिन गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. ऐसे में जो मरीज कोविड-19 से नेगेटिव हो गए हैं, लेकिन अन्य बीमारियों से प्रभावित हैं उन्हें आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पताल से सवाई मानसिंह अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा.