जयपुर.भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा का परिणाम 70.13 फीसदी रहा. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से 8 और 10 मई 2021 को आयोजित परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.
ICSE CSEET Result 2021: सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, 70.13 फीसदी रहा परिणाम - rajasthan news
कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट 2021 का रिजल्ट आ गया है. भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से 8 और 10 मई 2021 को परीक्षा आयोजित की गई थी. परीक्षा का परिणाम 70.13 फीसदी रहा है.
जानकारी के मुताबिक रिजल्ट के साथ ही परीक्षार्थियों का विषयवार अंकों का ब्रेकअप भी उपलब्ध कराया जाएगा. अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आईसीएसआई के आधिकारिक बयान के अनुसार सीएसईईटी परीक्षा का परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइट पर औपचारिक ई-रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट भी जारी कर दिए गए हैं. जिसे अभ्यर्थी भविष्य में आने वाले उपयोग के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
संस्थान की ओर से रिजल्ट कम मार्क्स स्टेटमेंट की हार्ड कॉपी नहीं दी जाएगी. संस्थान की ओर से निर्धारित मानदंडों के अनुसार, सीएसईईटी पास करने के लिए अभ्यर्थी को कुल 50 फीसदी अंक हासिल करना जरूरी है. साथ ही हर पेपर में 40 फीसदी अंकों के साथ परीक्षा पास करना अनिवार्य है.