जयपुर. हाल ही में केरल में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आईसीएमआर (ICMR) ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि राजस्थान में 75.2 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी (Antibodies) बन चुकी है. लेकिन राजस्थान में बाहर से आने वाले पर्यटक (Tourist) प्रदेश की स्थिति को बिगाड़ सकते हैं.
आईसीएमआर की चेतावनी के बावजूद राजस्थान में बाहरी सैलानियों की आवक लगातार बढ़ रही. ऐसे में न तो बाहर से आने वाले लोगों की कोविड-19 संक्रमण की जांच (covid test) की जा रही है और न ही किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की पालना हो रही है.
आईसीएमआर की ओर से तीसरी लहर की चेतावनी के बाद हाल ही में केरल राज्य में कोविड-19 संक्रमण (Covid infection in Kerala) के मामलों में भी कमी देखने को मिली है. प्रदेश में तकरीबन हर दिन 30 से अधिक फ्लाइट्स बाहरी राज्यों से आती हैं, तो वहीं जयपुर जंक्शन (Jaipur Junction) पर हर दिन 100 से अधिक ट्रेन गुजरती हैं. इसके अलावा अनलॉक की प्रक्रिया (unlock process) के बाद सैलानियों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
पढ़ें- कोरोना महामारी : DGCA ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 31 अगस्त तक बढ़ाई