जयपुर.राजस्थान आवासन मण्डल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से वर्ष 2021 के (IBC Excellence Award to Rajasthan Housing Board) प्रतिष्ठित आईबीसी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. राजस्थान आवासन आयुक्त ने सभी कर्मचारियों को बधाई दी. इस दौरान विशिष्ट सेवाओं के लिए मुख्य अभियंता केसी मीणा को सम्मानित किया गया. गुरुवार को नई दिल्ली के एनडी एमसी कन्वेंशन सेंटर में इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस के 25वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जहां केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मण्डल को ये अवार्ड दिया.
राजस्थान आवासन मण्डल को मिला IBC एक्सीलेंस अवार्ड 2021 - Rajasthan Hindi News
राजस्थान आवासन मण्डल को इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस की ओर से साल (IBC Excellence Award to Rajasthan Housing Board) 2021 के आईबीसी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस दौरान विशिष्ट सेवाओं के लिए मण्डल के मुख्य अभियन्ता केसी मीणा को भी सम्मानित किया गया.
केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री ने इसी समारोह में मण्डल के मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) केसी मीना को उनकी विशिष्ट सेवाओं, प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए आईबीसी प्रेसिडेंशियल अवार्ड से सम्मानित किया. राजस्थान आवासन मंडल आयुक्त पवन अरोड़ा ने इन दोनों अवार्ड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता (मुख्यालय) केसी मीना और सभी अभियन्ताओं और कार्मिकों को बधाई है. इंडियन बिल्डिंग कांग्रेस ने बोर्ड को ये अवार्ड एक्सीलेंस इन बिल्ट एनवायर्नमेंट-2021 श्रेणी में मण्डल के उच्च आय वर्ग के आवासीय प्रोजेक्ट 'कंस्ट्रक्शन ऑफ़ एचआईजी 104 फ्लैट्स (बी+एस +13) के लिए प्रदान किया है.